जहानाबाद. अगर आप करना चाहते हैं शुद्ध शाकाहारी स्टाइल में पार्टी तो जहानाबाद के इस रेस्टोरेंट में जैसे राज घराने जैसे मिलेगी खाने से लेकर अच्छी-अच्छी सेल्फी कन्हैया भोग स्वीट्स रेस्टोरेंट के मलिक कुणाल किशोर बताते हैं कि इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यह प्योर वेजिटेरियन रेस्टोरेंट है.
यह रेस्टोरेंट अंबेडकर चौक मगध ग्रामीण बैंक के बगल में खोलने का कारण यह है कि ऑफिशियल एरिया में अधिकारियों और काम से आने वाले लोगों की डिमांड थी कि उन्हें इस एरिया में खाने पीने की
परेशानी रहती थी तो वह समस्या अब दूर हो गई है. वहीं वैष्णव लोगों के लिए बिना लहसुन और प्याज के वैष्णव थाली की भी व्यवस्था है.
देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ सजाया गया है रेस्टोरेंट

इस कन्हैया भोग स्वीट्स रेस्टोरेंट की खासियत यह भी है कि इसे बिल्कुल राज घराने की तर्ज पर सजाया गया है. जैसा कि एक शाकाहारी और वैष्णव लोगों के लिए होना चाहिए. इस रेस्टोरेंट में कहीं
राधा-कृष्ण की तस्वीर है, कहीं बुद्ध भगवान की तस्वीर तो कहीं लक्ष्मी और नारायण की तस्वीर हैं. जैसा एक वेजिटेरियन रेस्टोरेंट का होना चाहिए, ठीक उसी तरह शुद्धता के प्रतीक के रूप में इसे सजाया गया है. सबसे मशहूर इस रेस्टोरेंट का है. साउथ इंडियन वेजिटेरियन है

फैमिली और युवा के लिए है खास डिस्काउंट की व्यवस्थाइस रेस्टोरेंट में अगर फैमिली खाना खाने आते हैं तो उनके लिए 10 प्रतिशत डिस्काउंट की व्यवस्था है और अगर युवा पीढ़ी के बच्चे जो किसी तरह

की पार्टी के लिए आते हैं तो उन्हें 15 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाता है. यहां सभी प्रकार का खाना जैसे साउथ इंडियन, चाइनीज, इंडियन मेन कोर्स और स्पेशल थाली की व्यवस्था है. इसके अलावा सभी तरह के मिठाई की भी वयवस्था है.
ऑफिशियल मिटिंग के खाने के लिए स्पेशल थाली जैसे राज घराना सुपर डीलक्स वेज थाली और शाही थाली की भी व्यवस्था है. यह कन्हैया फैमिली रेस्टोरेंट जहानाबाद में अंबेडकर चौक चौक के पास स्थित है. इस रेस्टोरेंट में फ्री डिलीवरी की भी व्यवस्था है.