Sunday, April 6, 2025

वैदिक मंत्रोचारण व हवन के साथ हुआ महर्षि विद्या पीठ में नए सत्र की शुरुआत

जहानाबाद। उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को नए सत्र की शुरुआत वैदिक मंत्रोचारण व हवन के साथ किया गया। जिसमें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं विद्यालय के विकास के लिए पूजा-अर्चना एवं हवन कर नए शैक्षणिक वर्ष का शुभारंभ किया गया। यज्ञ में उपस्थित विद्यालय निदेशक, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्ण आहुति दी गई।

शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने नए सत्र के लिए आर्शीवाद प्राप्त किया। हवन के पश्चात सभी छात्र एवं छात्राओं को अपने नए कक्षा में प्रवेश के दौरान विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा एवं वर्ग शिक्षक ने सभी छात्रों को चंदन का टीका लगाया एवं पुष्प वर्षा की साथ ही साथ विद्यालय प्रांगण और कक्षाओं को सजाया गया था, जिससे छात्रों को सकारात्मक वातावरण मिल सके।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि नए सत्र में छात्र-छात्राएं शपथ लें कि पूरे वर्ष मन लगाकर पढ़ाई करेंगे ताकि परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कही की विद्यालय का लक्ष्य बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना है।

उन्होंने छात्रों से शिक्षा को गंभीरता से ग्रहण कर उसे जीवन में उतारने की अपील की। कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

इस पूजा हवन में स्कूल के निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, मगध डायरी के संपादक प्रो. कृष्ण मुरारी शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, रीमा कुमारी, प्रिया कुमारी, हिमांशु राज, राहुल राज सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles