रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां पुलिस ने अबैध बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया, तो बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागने में सफल रहा।
यैसा प्रतित होता है कि जिले में पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है ,और बालू माफिया द्वारा बेखौफ होकर अबैध रुप से बालू खनन करने में सफल हो रहा है।

इसी कड़ी में शकूराबाद थाना को गुप्त सूचना मिली कि, थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिम पुर में अवैध रूप बालू खनन कर कारोबार किया जा रहा है। सुचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्राम इब्राहिम पुर में बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाने लगी,कि अचानक बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया,और ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागने में सफल रहा।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह में सुचना मिली कि इब्राहिम पुर में अबैध रुप से बालू का कारोबार किया जा रहा है।
सुचना मिलते ही गस्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को सुचित किया, मौके पर पहुंच गस्ती पार्टी ने बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर गाड़ी को थाना लेकर आ रही थी कि, अचानक पुलिस पर हमला कर बालू माफिया द्वारा गाड़ी छुड़ा कर ले भागा।
वही उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल इब्राहिम पुर भेजा गया।
फलस्वरूप गाड़ी मालिक इब्राहिम पुर निवासी स॑जय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है,पर॑तु ट्रैक्टर जप्त नहीं हो सका। वही उन्होंने बताया कि स॑जय कुमार के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने, अवैध रूप से गाड़ी छुड़ा कर ले भागने को लेकर मामला दर्ज कार्रवाई प्रारंभ किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी को सुचना दे दी गई है,खनन पदाधिकारी के लिखित पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।