– जहानाबाद जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमैन में, मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
के॑द्र सरकार द्वारा गरीबों, दलितों एवं ब॑चितो के लिए मनरेगा योजना चालू किया गया था,ताकी मजदूर वर्ग योजना में काम कर परिवारों को भरण-पोषण कर सकें।यही नहीं मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने, तथा कम से कम 100 दिनों का काम मिल सके, महत्वाकांक्षी योजना बिचौलियों एवं भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गई है।

इसी कड़ी में नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमैन में मनरेगा योजना में भारी लूट एवं फर्जी निकासी की बात कही गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में बिचौलियों की बल्ले-बल्ले है, बिना काम,या कुछ हल्का काम कर पैसा निकासी कर लिया जाता है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम लक्ष्मी पुर से ग्राम तुरकौल जाने वाली सड़क से पइन जो ग्राम अमैन जाता है,वह पइन लघु सिंचाई विभाग से खुदाई बीते दो वर्ष पूर्व कराया गया था। पुनः मनरेगा योजना से उसी पइन की उड़ाही तथा पि॑ड के नाम पर फर्जी निकासी कर ली गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि हालांकि वह पइन करीब 10 फीट गड्ढा है, फिर भी मनरेगा योजना से कार्य कराने की बात कही गई। वही चौंकाने वाली बात सामने आई कि कार्य का कोई बोर्ड भी नहीं उपलब्ध है, जबकि कार्य के पूर्व ही योजना का नाम सहित,बोर्ड लगाना अति अनिवार्य है।