Wednesday, April 9, 2025

जहानाबाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संगम घाट का लिया जायजा दिए कई आवश्यक निर्देश

जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द प्रताप सिंह ने आज संयुक्त रूप से जहानाबाद नगर परिषद अवस्थित गौरक्ष्णी एवं संगम छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी ने संगम घाट का निरीक्षण कर आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठाकुरबाड़ी से गौरक्ष्णी घाट को जोड़ने वाले पुल पर परिचालन प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया, जिससे अनुशासनहीन गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही, महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने को कहा गया।

सुरक्षा व्यवस्था: घाटों पर पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी। साफ-सफाई: सभी घाटों की समुचित सफाई, जल निकासी एवं स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना

शौचालय व्यवस्था: अस्थायी एवं मोबाइल शौचालयों की स्थापना।
कचरा प्रबंधन: विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखने की व्यवस्था।
जन-जागरूकता: नदी संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराने का निर्देश

सरकार के निर्देशानुसार डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 75 डेसिबल तक ध्वनि सीमा लागू होगी।

शोभायात्रा या अन्य कार्यक्रमों में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक ने छठ घाटों के चारों ओर मानक अनुरूप बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने अन्य सभी घाटों की संपूर्ण सफाई एवं जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा। जहां भी कचरा पाया जाए, तत्काल उठाव कराया जाए। साथ ही, जल स्तर का आकलन कर सही तरीके से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया।

जहां एसडीआरएफ टीम उपलब्ध नहीं है, वहां स्थानीय तैराकों की व्यवस्था करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles