जहानाबाद –जिले के घोषी प्रखंड क्षेत्र के गोड़सर में स्व महेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ कि॑ग महेंद्र सह पूर्व राज्य सभा सांसद की स्मृति में बनाई गई एरिस्मा चेरिटेबल द्वारा सामुदायिक भवन के उद्घाटन एरिस्टो फार्मा के एम डी उमेश सिंह उर्फ भोला बाबू ने किया।
इस मौके पर उद्घाटन सह सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में भोला बाबू के आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प की की वर्षा कर भब्य स्वागत किया।

वही कार्यक्रम का उद्घाटन एम डी भोला बाबू द्वीप प्रज्जविलत कर किया।इस मौके पर जदयू नेता राजीव नयन जिला परिषद सदस्य स॑गीता देवी, जदयू जिलाध्यक्ष दीलीप कुशवाहा, जदयू नेता जयप्रकाश च॑द्रव॑शी , पूर्व प्रमुख जिवेश कुमार,हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित दर्जनों नेताओं को आयोजक वार्ड पार्षद अरबि॑द कुमार ने अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

वही एरिस्टो फार्मा एम डी भोला बाबू को चाॅदी का मुकुट, फुलों की गुलदस्ता भेंट किया एवं अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में एक नन्हे बालक जिला बरबिघा निवासी रामसेवक कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को मन मोहा, बालक को भोला बाबू ने 51 सौ रुपए देकर सम्मान किया।
वही भोला बाबू ने कहा कि गांव के साथ साथ चहुंमुखी विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। मैं अपने बड़े भाई स्व महेंद्र प्रसाद सिंह की यादगार बनाने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सामुदायिक भवन जैसे अनेक विकासात्मक कार्य करने हेतु कटिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं गांव के लोग के पास हर सुविधा उपलब्ध हो।
इस मौके पर जदयू नेता राजीव नयन, जदयू जिलाध्यक्ष दीलीप कुशवाहा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा सह जिला परिषद सदस्य स॑गीता देवी, जयप्रकाश च॑द्रव॑शी, मनोज कुमार,जितेश कुमार,हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित दर्जनों नेताओं ने अपना भोला बाबू विकास पुरुष की स॑ज्ञा दी, तथा अपना बिचार रखा।