जहानाबाद जिले में सोशल मीडिया पर तीन युवकों की हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह घटना ओकरी थाना क्षेत्र के चरूई और सुदासपुर गांव की बताई जा रही है।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को फोटो मिल गए हैं। पुलिस युवकों की पहचान और हथियारों के स्रोत की जांच कर रही है।
साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है

थानाध्यक्ष को जांच के बाद तीनों युवकों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यह घटना युवाओं में बढ़ते हथियार रखने के शौक को दर्शाती है। सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।