Thursday, April 3, 2025

जहानाबाद जिले में हथियार दिखाते वीडियो वायरल होते ही तीन युवकों पर पुलिस ने लिया एक्शन

जहानाबाद जिले में सोशल मीडिया पर तीन युवकों की हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह घटना ओकरी थाना क्षेत्र के चरूई और सुदासपुर गांव की बताई जा रही है।


एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को फोटो मिल गए हैं। पुलिस युवकों की पहचान और हथियारों के स्रोत की जांच कर रही है।

साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है

थानाध्यक्ष को जांच के बाद तीनों युवकों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यह घटना युवाओं में बढ़ते हथियार रखने के शौक को दर्शाती है। सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles