Thursday, April 3, 2025

जहानाबाद में सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र वितरित, अभ्यर्थियों में खुशी

जहानाबाद: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उर्दू निदेशालय पटना के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में 25 मार्च को निर्गत पत्र के माध्यम से उनकी पदस्थापना की गई। जिले के विभिन्न कार्यालयों में कुल 12 सहायक उर्दू अनुवादकों की तैनाती की गई है।

जहानाबाद में आज जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने समाहरणालय स्थित गग्राम प्लेक्स भवन में नव नियुक्त सहायक अनुवादकों को उनके नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सरकार द्वारा उर्दू भाषा के संवर्धन और प्रशासन में इसकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस नियुक्ति से जिले के प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने इसे ईद से पहले मिली बड़ी सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि यह नियुक्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में उर्दू भाषा के प्रभावी उपयोग को भी बढ़ावा देगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles