Friday, April 11, 2025

जहानाबाद में 46 वी नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज। डीएम एवं एसपी ने किया उद्घाटन ।

देश के 28 राज्य की टीमों ने मार्च पास्ट में लिया हिस्सा।

जहानाबाद 46 वी नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज जहानाबाद के गांधी मैदान में गुरुवार को हुआ। 26 से 30 मार्च तक चलने वाले नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी जहानाबाद अलंकृता पांडेय एवं पुलिस कप्तान अरविंद

प्रताप सिंह ने किया। इनके साथ हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार राज्य एवं

जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देश के 28 राज्य से आए टीमों ने मार्च पास्ट में शामिल हो अतिथियों को सलामी दी। देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी , तकनीकी पदाधिकारी एवं हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जहानाबाद एवं पुलिस कप्तान जहानाबाद ने बिहार सरकार के खेल नीति एवं कार्यक्रम की चर्चा विस्तार से की।

जिसमें बिहार में लगातार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन , बिहार के खिलाड़ियों को छात्रवृति से लेकर नौकरी तक मिल रही सुविधा की बात कही। उन्होंने नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में भरपूर प्रशासनिक सहयोग देने की बात बिहार हैंडबॉल संघ एवं आयोजन समिति को दिया।


स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की वही मंत्रोच्चार के बीच खेल मैदान का पूजन जिलाधिकारी ने सभी के मौजूदगी में किया ।

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने बिहार हैंडबॉल संघ द्वारा लगातार बेहतर नेशनल प्रतियोगिता आयोजित करने की सराहना की।उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , सीएसआर प्रोजेक्ट एरिस्टो फॉर्म के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार , सीनियर

एक्सक्यूटिव अनुराग गुंजन , आयोजन अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , वैद्यनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निरंजन केशव प्रिंस , लोजपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदु कश्यप , रामकृष्ण परमहंस स्कूल के निदेशक चंद्र भूषण शर्मा, रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा, हैपी माइंड पब्लिक स्कूल के निदेशक गौतम पराशर, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी

प्रसाद , जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार एवं आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव , सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विभूति नारायण , दिलीप कुमार , छोटे सिंह , गौतम पराशर, कृष्णमुरारी उर्फ टुन्ना जी, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य थे। उद्घाटन समारोह का संचालन आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles