Friday, April 11, 2025

जहानाबाद में हम नेता चुंन्नु शर्मा के दावते इफ्तार में उमड़ा जनसैलाब

जहानाबाद के ताज रेस्ट हाउस में हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा ने इफ्तार का निमंत्रण दिया तो हजारों लोग इस दावत इफ्तार में सम्मिलित हुए और सौहार्द का संदेश दिया इस अवसर पर जहानाबाद के हर मोहल्ले से काफी संख्या में मुसलमान भाई शामिल हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इफ्तार किया, मुस्लिम भाई के साथ-साथ कई बुद्धिजीवी

गण्यमान्य एव आम लोग शामिल हुए। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुसलमान संगठन ने विरोध किया तो दूसरी तरफ हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा द्वारा दावते इफ्तार में हजारों लोगों का जुटान हुआ जिससे समझा जा सकता है की चुन्नू शर्मा लगातार

जहानाबाद के लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने में सफल हो रहे हैं इस मौके पर दावते इफ्तार में पहुंचे लोगों ने चुन्नू शर्मा का आभार जताया और कहा की चुन्नू शर्मा की शख्सियत सबसे अलग है इसलिए उन्होंने बुलाया और हम लोग पूरे दिल से इस दावते इफ्तार में शामिल हुए वही इस अवसर पर हम पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने

सभी का आभार जताया और कहा यह बस आपसे प्यार का संदेश देने का मकसद था सौहार्द का एक मकसद था जिसके तहत हमारी ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया और खुशी की बात यह है की इतनी बड़ी संख्या में लोग आए और लोगों ने अपना प्यार और विश्वास

लुटाया साथी चुन्नू शर्मा ने यह भी कहा कि अब लोगों को जो सोचना है सोचें इसे चुनावी इफ्तार समझे आपसी सौहार्द समझे प्यार समझे लोग समझते रहे लेकिन मेरा बस एक ही मकसद था कि हम लोग सब एक साथ बैठे और एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जताए।।।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles