जहानाबाद रामनवमी के शुभ अवसर पर जिले के कल्पा ओ पी क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में भब्य कलश यात्रा निकाली गई।
भगवान राम की जयंती के अवसर पर देवी दुर्गा नव निर्माण समिति सलारपुर के सौजन्य से बीते सोमवार को करीब सैकड़ों की संख्या मे स्त्री एवं पुरुष ने कलश यात्रा में भाग लिया। बताया जाता है। कि ग्राम सलारपुर में रामनवमी को लेकर आस पास के गांव में भी लोग काफ़ी उत्साहित रहते हैं।तथा बड़ा ही धुम धाम से रामनवमी के शुभ अवसर पर 48 घ॑टे की अखंड किर्तन का भी आयोजन किया गया है।
वही ग्रामीण कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि कलश यात्रा में आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ 151 कलश यात्रा निकाली गई।जो गांव परिभ्रमण करते हुए पुनपुन नदी के कनोरा घाट से जल उठाकर पुनः सलारपुर में अख॑ड स्थल पर रखा जायेगा। तत्पश्चात दिनांक 28/3से30/3 तक अख॑डपाठ का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुरा गांव तथा आस पास के ग्राम भी भक्ती के सागर में गोते लगा रहे हैं।पुरा गांव भक्तीमय होने से लोगों में काफी उत्साह देखा गया है।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट