Friday, April 4, 2025

जहानाबाद में पुलिस के अधीन सुरक्षित नहीं नगर थाना में जप्त टेम्पो से सभी पार्ट्स गायब।

जहानाबाद – जिले से एक बड़ी सनसनीखेज मामला खुलासा हुआ है। जहां पुलिस के अधीन जप्त गाड़ी का सभी पार्ट गायब पाया गया।
मामले का खुलासा तब हुआ,जब गाड़ी मालिक अपने गाड़ी मुक्त कराने थाना आया तो देखा कि टेम्पो से बैटरी, चक्का, स्टेरिंग सहित अन्य समान गायब हैं।


बताया जाता है कि बीते दस माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बभना से अज्ञात चोरों द्वारा टेम्पो की चोरी कर अरवल की ओर भाग रहा था।गलिमत रहा कि अरवल जिले के करपी थाना की पुलिस जहानाबाद से वापस करपी लौट रही थी। पुलिस की गाड़ी देख चोर ने टेम्पो छोड़ फरार हो गया।करपी पुलिस को शक होने पर टेम्पो को करपी थाना लेकर चली गई।


वही टेम्पो चोरी की घटना का लिखित आवेदन टेम्पो मालीक द्वारा नगर थाना में दर्ज कराई गई थी।जब टेम्पो मालिक की जानकारी मिली की करपी थाना में टेम्पो है, तो नगर थाना की पुलिस ने करपी थाना से रिसिव कर सही सलामत में नगर थाना लाया गया।


वही गाड़ी मालिक नगर थाना क्षेत्र निवासी उदय यादव ने बताया कि जब कोर्ट से निर्गत रिलीज आदेश लेकर नगर थाना में आया और टेम्पो को रिलीज कराने पर देखा कि टेम्पो का सारा पार्ट गायब हैं। वही उन्होंने बताया कि जब थाना से ही समान की चोरी की घटना घट सकती है, तो और जगहों को क्या कहना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles