Sunday, April 6, 2025

जहानाबाद में ड्रग इंस्पेक्टर ने की दवा दुकानों की जांच: छंह दुकानों पर कार्रवाई दी चेतावनी- प्रतिबंधित दवा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

जहानाबाद में शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर के लगभग दर्जनों दवा की दुकानों को जांच किया।

इससे दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि जांच करने का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को उचित दाम और गुणवत्तापूर्ण दवा मिल सके।

उन्होंने कहा कि दुकानदार गलत दवा नहीं बेचे इसीलिए इसकी जांच की जा रही है। दुकानदारों को हिदायत दिया गया कि जिस दवा पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है,

उस दवा को बेचने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच का मुख्य उद्देश्य ऐसी दवाओं की रखरखाव सही ढंग से हो सके।

उन्होंने कहा कि अभी तक एक दर्जन दवा की दुकानें पर कार्रवाई की गई है जांच की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगा और जिस में भी गड़बड़ी पाई जाएगी उन पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जाएगा

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में दवा की दुकानदारों को गलत करने नहीं दिया जाएगा। दवा से लोगों को जीवन को बचाया जाता है । लेकिन अगर किसी तरह गलत दवा का बिक्री किया गया तो कितने की जिंदगी बर्बाद हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles