जहानाबाद में बिहार स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मैराथन का आयोजन किया गया। कनौदी से शुरू होकर गांधी मैदान तक 5 किलोमीटर की इस दौड़ में करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भाग लेने की अनुमति दी गई थी। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। प्रथम स्थान पर आने वाले को 5,000

रुपए, दूसरे स्थान पर 3,000 रुपए और तीसरे स्थान पर 2,000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कई प्रतिभागियों को मेडल और टी-शर्ट भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में दूसरे जिलों से भी लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि अगले साल इस आयोजन को और बड़ा बनाया जाएगा और अन्य जिलों के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

मैराथन के दौरान कनौदी से गांधी मैदान तक का रास्ता यातायात के लिए बंद रखा गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि नशा परिवार और स्वास्थ्य दोनों को बर्बाद कर देता है।