Sunday, April 20, 2025

जहानाबाद में पुलिस अधिकारी का खुलेआम पिस्टल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

,

जहानाबाद में मटका फोड़ने के क्रम में हुई पथराव के बाद फिलहाल शांति का माहौल है। वहीं पुलिस अधिकारी का पिस्टल लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारी का वायरल वीडियो:
वहीं इससे इतर सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो अलग हीं कहानी बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी

अपने हाथ में खुलेआम पिस्टल लहराते और लोगों को डराते हुए दिख रहा है। वहीं अन्य जवान भी लाठी से लोगों को हड़काते हुए दिख रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की उस समय तक कोई भी भगदड़ या झड़प नहीं हुई थी और वहां मौजूद लोग मटका फोड़ने की प्रक्रिया में लगे हुए थे।

यहां तक कि दूसरे वीडियो में पुलिस अधिकारी ने वीडियो रिकॉर्ड कर रहे सख्स से भी फ़ोन नीचे करने और रिकॉर्डिंग बंद करने को कहता दिख रहा है। हालांकि नेक्स्ट भारत न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो जहानाबाद पुलिस प्रशासन पर कई

सवाल खड़ा कर रहा है। आखिर क्या वजह थी कि इस तरह से खुले में पिस्टल लहराने की नौबत आ गयी? जब स्तिथि सामान्य थी फिर लोगो को पिस्टल दिखाने की क्या नौबत पड़ गयी?

क्या इस पुलिस अधिकारी पर भी कोई करवाई होगी या नहीं?

वहीं स्थानीय लोगों ने इस वायरल वीडियो के बाद इस पुलिस अधिकारी की ऐसी हरकत का विरोध करते हुए उचित करवाई की मांग की है और इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles