अरवल डी एम, उनका ओएसडी और अरवल सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी पर मानहानि का मुकदमा हुआ दर्ज।

जहानाबाद -एक राष्ट्रीय चैनन के पत्रकार आभाष रंजन के द्वारा अरवल कोर्ट में अरवल डी एम, उनका ओएसडी और अरवल सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया। अरवल कोर्ट को दिए आवेदन में आभाष रंजन ने अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, उनके ओएसडी राघुवेंद्र प्रताप सिंह और अरवल सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी देवज्योति कुमार अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। आईपीसी की धारा 166,500,34 के तहत उपरोक्त तीनों पदाधिकारी पर केस नंबर 80 बटा 2024 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आभाष रंजन ने बताया कि अरवल डी एम खुद कभी फोन नहीं उठाती हैं। उनको फ़ोन करने पर उनका ओ एस डी ही सारा मामला देखते हैं। 29 मार्च को अरवल डी एम से इंटरव्यू को लेकर पत्रकार आभाष रंजन को ओ एस डी के द्वारा पत्रकार आभाष रंजन को 30 मार्च को सेकंड हाफ में अरवल समहरणालय बुलाया गया। लेकिन तीन घंटा इंतजार करवाने के बावजूद न तो डी एम मिली और न उनसे बात कराया गया। इसी बीच सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी ने काफ़ी अभद्र तरीके से पेश आते हुए अपने ऑफिस से निकल जाने को कहा। इस अभद्रता को लेकर पत्रकार आभाष रंजन के द्वारा इसकी शिकायत फ़ोन और व्हाट्सप्प के माध्यम से मगध कमिशनर से की गई। साथ ही दो अप्रैल को अरवल कोर्ट में उपरोक्त तीनों पदाधिकारी के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया।

4 thoughts on “अरवल डी एम, उनका ओएसडी और अरवल सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी पर मानहानि का मुकदमा हुआ दर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button