Next Bharat Gaya:- गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत छोटकी नवादा कॉटन मिल के समीप हार्डवेयर व्यवसाई अमोद कुमार की गोली मारकर हत्या, जानकारी के अनुसार खरखुरा का रहने वाला अमोद कुमार हार्डवेयर का व्यवसाय करता था.
सोमवार की देर संध्या को वह अपने गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम समीप स्थित दुकान को बंद कर वापस घर को लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने रास्ते में छोटकी नवादा कॉटन मिल के समीप पिस्तौल का भय दिखाकर रोका और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. सिर में गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
गया से अमित शर्मा की रिपोर्ट