शराबबंदी कानून की धज्जियां, जहानाबाद सदर अस्पताल परिसर से खाली शराब की बोतलें बरामद

जहानाबाद सदर अस्पताल में इधर-उधर खाली शराब की बोतलें बिखरी पड़ी दिखीं. इमरजेंसी बिल्डिंग के पीछे के बगल से भी खाली शराब की बोतलें बरामद की गई हैं.

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल खूब धड़ल्ले से चलता है. शराब की बरामदगी भी पुलिस करती ही रहती है. ऐसे में जहानाबाद सदर अस्पताल से शराबंदी कानून का माखौल उड़ाने वाली खबर सामने आई है. सदर अस्पताल में मौजूद कई भवनों के पीछे शराब की खाली बोतलें फेंकी हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अस्पताल कैंपस में शराब का सेवन करने के बाद इन बोतलों को फेंक दिया गया है.

मजेदार बात यह है कि पूरे सदर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. बावजूद यहां बदस्तूर शराब का सेवन जारी है. बिहार में शराबबंदी फेल है. सदर अस्पताल कैंपस में शराब की बोतलों का मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button