रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायणपुर के अ॑तर्गत ग्राम रामपुर में एक किसान की मौत पईन के गड्ढे पानी में गिरने से हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी उमेश राम सुबह करीब आठ बजे धान देखने जा रहे हैं थे कि अचानक पैर फिसलने के फलस्वरूप पईन के गड्ढे पानी में जा गिरे।जब काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार के सदस्य खेत की ओर गए तो हाथ लिए लाठी पड़ा देख शक होने पर शोर मचाया, जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पईन के गड्ढे पानी में खोज करने पर उमेश की मृत शरीर बरामद होते ही परिजनों में चित्कार मच गया।
घटना की सूचना पाकर शकूराबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही परिजनों में चित्कार मचा हुआ है सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।