रतनी – प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद बाजार स्थित घेजन शकूराबाद रोड में अवस्थित एक मकान अचानक गिरने से बाल बाल बचे परिवार के सदस्य।
बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के शकूराबाद बाजार के घेजन शकूराबाद रोड स्थित निवासी रवीन्द्र कुमार यादव की मिट्टी खपरैल की बनी मकान बीते रात्रि करीब 8 बजे अचानक ध्वंस हो गया। हालांकि मकान गिरने से जान माल की क्षती न होने की बात सामने आई है,पर॑तु घर में रखा बर्तन,चौकी तथा अन्य समान की क्षती हो गई है।
पिड़ित रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि हमलोग उसी घर में खाना खा रहे थे,चुकी उसी घर में खाना भी बनता है,और वही सोते भी थे।पर॑तु खाना खाने के वक्त ही अचानक कुछ कम्पन तथा मिट्टी गिरते ही घर ज्योंहि भागकर बाहर निकला कि घर अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे घर में रखा समान क्षति हो गया, लेकिन हमलोग सुरक्षित बच गए। यदि सोए हुए अवस्था में घटना घटती तो निश्चित ही कुछ अप्रिय घटना घट सकती थी।
हालांकि उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुझे अभी तक कोई लाभ नहीं मिल सका है। मैं गरीब परिवार से आता हूं,किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार को भरण पोषण किया करता हूं।