रतनी – दब॑ग मनचलो द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने, परीजनो ने बिरोध किया तो मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने जैसा मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहारा में एक दलित छात्रा के साथ बराबर दब॑ग किस्म के नवयुवक द्वारा छेड़छाड़ करने, एवं परिजनों द्वारा बिरोध किया तो मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर देने की शकूराबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम मुरहारा निवासी सिंधिया चौधरी के लिखित आवेदन के आलोक में छेड़खानी, गाड़ी को तोड़-फोड़ करने, एवं जान से मारने की धमकी देने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि चौधरी ने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं पटना रहता हूं, मेरे घर पर मां तथा मेरी 15 वर्ष की बहन एवं छोटा भाई रहता है।
मेरी बहन को स्कूल जाने एवं आने के क्रम में गांव के ही विकास कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य पांच युवकों द्वारा बराबर छेड़छाड़ किया जाता है।
कभी ओढ़नी तो कभी छिटाकसी किया जाता है। यह घटना बीते दो माह से चला आ रहा है। वही उन्होंने उल्लेख किया है कि हमलोग ललित परिवार से आते हैं,और वे लोग दब॑ग एवं मनबढ़ू है। गांव के लोग भी उनलोगो के डर से नहीं बोल पाता है।आज जब पटना से घर आया तो अपने सभी परिवार को अपनी स्वीस डिजायर गाड़ी से अपने बहन के यहां जा रहे थे तो ज्योंहि ग्राम सुरही के पास पहुंचा तो उन दब॑ग युवक
मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे गाड़ी के आगे खड़ा कर,हाथ में पिस्टल लहराते हुए रोक दिया,और मारपीट करने लगा।
वही उसने उल्लेख किया है कि अविनाश कुमार हाथ में लिए पिस्टल से मेरे गाड़ी पर फायर किया जिससे मेरा गाड़ी का शीशा फुट गया, वही विकास तथा मुकेश मुझे तथा मेरी मां के साथ मारपीट करने लगा, वही चाकू से मेरे पर वार किया तो मैं बचना चाहा फिर भी गले में खरोंच लग गया,जब 112 न पर किसी तरह फोन किया तो पुलिस ने हम सभी को जान बचाई। वही शकूराबाद पी एच सी में इलाज करा आवेदन दिया है।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के बिरुध छापामारी कराई जा रही है।