जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद के रतनी शकूराबाद थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी सतर्क तथा चौकस है। रात्रि गस्ती करते वक़्त भी थाना के पुलिस काफी चौकन्ना है। इसी कड़ी में बीते बृहस्पतिवार की रात्रि में गस्ती दल का नेतृत्व कर रहे ए एस आई रघुनाथ पासवान शकूराबाद -कूर्था रोड मे गस्ती के क्रम में
अचानक रात्रि करीब एक बजे कूर्था की ओर से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई पड़ा। गाड़ी के रोशनी देखते ही ए एस आई रघुनाथ पासवान काफी सतर्क और चौकन्ना होकर, ज्योंहि गाड़ी नजदीक आते ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की तलाशी तथा पुछताछ करने लगे। पुछताछ के क्रम में स॑तोष जनक उत्तर न मिलने पर मोटरसाइकिल सहित तीनों को थाना लाया गया। वही थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया
कि अरवल जिले के कूर्था थाना से जानकारी प्राप्त हुआ कि रात्रि में शकूराबाद -कूर्था मुख्य मार्ग में ग्राम प्रतापपुर में चोरों द्वारा एक टेम्पो को लुट कर शकूराबाद रोड मे भाग निकला है। जहां टेम्पो चालक द्वारा कूर्था थाना में अज्ञात टेम्पो चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही उन्होंने बताया कि कूर्था थाना अध्यक्ष द्वारा दिया गया सुचना पर, बीते रात्रि गिरफ्तार किया गया तीनो पर शक होने पर पुछताछ करने पर पहले तो,कुछ बताने से इंकार किया,पर॑तु कड़ाई पर टेम्पो चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए सारी बातों की जानकारी दी। वही उनलोगो के निशानदेही पर चोरी गई टेम्पो भी बरामद कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि कूर्था थाना अध्यक्ष को तीनो चोरो तथा एक मोटरसाइकिल,तीन मोबाइल की जप्ती सुची कर सौंपा गया। वही उन्होंने बताया कि चूंकि टेम्पो चोरी की घटना कूर्था थाना क्षेत्र में होने के फलस्वरूप प्राथमिकी दर्ज कूर्था थाना मे