रतनी – प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद के लाल ने जो कर दिखाया , युवकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
यहां यह बता दें कि 01 दिसम्बर को पटना के गांधी मैदान में शुरु हुई रन फॉर मुक्त बिहार मैराथन में भाग लेते हुए जहानाबाद जिले के शकूराबाद बाजार निवासी आकाश कुमार ने 5 किलोमीटर की दौड़ श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस मैराथन की शुरुआत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हरी झंडी दिखाकर, धावकों को हौसला अफजाई की।
मैराथन की दौड़ चार श्रेणियों में किया गया जिसमें 42 किलोमीटर,21 किलोमीटर,11 किलोमीटर एवं 05 किलोमीटर के लिए प्रतिभागी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
वही यहां जानकारी देते चले की आकाश कुमार दिन में मेहनत मजदूरी ठेला चलाकर किया करता है,पर॑तु सुबह शाम आकाश स्पोर्ट क्लब में कड़ी मेहनत के साथ प्रैक्टिस भी किया करता है। आकाश कुमार रग्बी फुटबॉल के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत के बदौलत दो बार बिहार रग्बी प्रतियोगिता में, बिहार को गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ साथ बिहार को भी गौरवान्वित करने का काम किया है।
वही आकाश स्पोर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने एवं इर्द-गिर्द के लोगों में इस खिलाड़ी की प्रथम श्रेणी प्राप्त करने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, एवं परिजनों के साथ साथ लोगों ने विकास कुमार ने आकाश को मिठाई खिलाकर खुशी जताई, तथा उज्जवल भविष्य की कामना किया। वही खुशी जाहिर करने वालों में , पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद उर्फ बाबा, समाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शंभू प्रसाद , मटू कुमार,अजय प्रसाद, बिनोद कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई तथा उज्जवल भविष्य की कामना किया है।