रतनी -प्रख॑ड मुख्यालय पर पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर काफी गहमा-गहमी दिखी। तीसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर बीते 16 नवंबर से नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती किया गया है।
वही पैक्स अध्यक्ष सहित सदस्यों की दुसरे दिन काफी संख्या में लोगों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
बताया जाता है क॑सुआ पंचायत से ललीता देवी पति ओमप्रकाश उर्फ बाढ़ु यादव,सिक॑दरपुर पंचायत से स॑जय कुमार शर्मा,
कसवां पंचायत से ब्रजभूषण शर्मा,नोआवाॅ पंचायत से योगेन्द्र शर्मा,सेसम्बा पंचायत से रविर॑जन कुमार,प॑डौल पंचायत से रजनीश कुमार उर्फ महादेव,झुनाठी
पंचायत से विंदेश्वरी म॑डल सहित 20 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वही समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी स॑जय कुमार पाण्डेय ने बताया कि नामांकन के दुसरे दिन 20 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए तथा 60 प्रत्याशियों ने सदस्य पद के लिए अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
वही उन्होंने बताया कि दिनांक 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शा॑तीपूर्ण वातावरण में नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है, तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती किया गया है।