मणिपुर में शहीद जवान की विधवा से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे नग्न कर घूमाने को लेकर पूरा देश शर्मसार है। विपक्ष लगातार इस मामले में प्रधानमंत्री से संसद में जवाब देने की मांग कर रहा है।
लेकिन न तो अब तक प्रधानमंत्री ने इस घटना पर अब तक बयान दिया है, न ही मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने का काम किया गया है। ऐसे में विपक्ष के साथ अब इस घटना को लेकर अब पार्टी में भी नाराजगी नजर आने लगी है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद शर्मा ने न सिर्फ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, बल्कि पार्टी से भी खुद को अलग कर लिया है।
पटना के चौराहों पर लगे हैं पोस्टर
विनोद शर्मा के इस्तीफे से जुड़े पोस्टर पटना के चौराहों पर, पटना विमेंस कॉलेज के सामने, राजद ऑफिस के बगल में, जदयू कार्यालय के सामने, विधानसभा गेट के सामने, पुराने सचिवालय के गेट के सामने,
चिड़ियाखाना गेट नंबर 2 के सामने, विद्यापति भवन के सामने, गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में उनके इस्तीफे की बात के साथ मणिपुर की घटना के लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के सीएम वीरेन सिंह को जिम्मेदार बताया है।
पोस्टर पर लिखा हो रही है आत्मग्लानी
विनोद शर्मा ने पोस्टरों पर लिखा है कि ‘माणिपुर में बेटियों को पूर्ण नग्न कर भीड़ में सड़कों पर घुमायें जाने के कारण पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है, जिसके लिए मणिपुर के भाजपा के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पूर्ण जिम्मेदार है और इसका बचाव करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी । ऐसे नेतृत्व में काम करते हुए मुझे आत्मग्लानी एवं कलंकित महसूस कर रहा हूँ । इसलिए तत्काल पार्टी के पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूँ।’