जहानाबाद- पी0पी0एम0 स्कूल वेंकटेश्वर नगर, राजाबाजार, जहानाबाद में वृक्षारोपण समारोह का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 एस0 के 0 सुनील ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण को असंतुलित होने से पृथ्वी पे सभी प्राणियों खासकर मानव जाति को जीवन असहज हो जायेगा और पर्यावरण की रक्षा करना हर मानव जाति का परम कर्तव्य है, क्योंकि सभी को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है और ऑक्सीजन पेड़ से प्राप्त होता है।
डॉ0 एस0 के0 सुनील विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहना चाहता है कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 पौधे लगाना आवश्यक है, आप सभी अपने अभिभावकों को वृक्ष लगाने तथा वृक्ष की रक्षा करने का दायित्व से अवगत कराना है।
इस कार्यक्रम को विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने घर में तरह-तरह के वृक्ष लगाए गए और पोस्टर मेकिंग कराऐ गऐ वृक्षारोपण की सराहना किया तथा उन्होंने सभी बच्चों को पुस्कृत किया जिसमें प्रथम वैष्णवी प्रिया वर्ग- 6, द्वितीय आदित्य कुमार वर्ग- 9,आशीष कुमार वर्ग 6,मानसी दीप वर्ग-6 इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा सहित शिक्षक मनोज पाठक , उदय कुमार सिंह ,रूपा कुमारी ,पारो कुमारी, जयप्रकाश कुमार ,अमित कुमार ,ने वृक्षारोपण के लिए बच्चों को प्रेरित किया समारोह की ज्योति, संस्था के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया।