जहानाबाद -राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.08.2024 मंगलवार को समय 2 बजे से 4,बजे तक समाहरणालय परिसर, जहानाबाद में जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती प्रभा कुमारी की अध्यक्षता में अग्नि अंकेक्षण तथा अग्नि सुरक्षा एवं निवारण संबंधित मॉकड्रिल जन जागरूकता का सफलतापूर्वक किया गया।
उक्त अग्नि अंकेक्षण तथा अग्नि सुरक्षा एवं निवारण संबंधित मॉकड्रिल जन जागरूकता कार्यक्रम में सहायक अग्निशमन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, प्रधान अग्नि श्री रघु यादव, प्रधान अग्नि श्री प्रशांत कुमार, अग्निक श्री सुनील सिंह, अग्निक श्री जय प्रकाश पंडित, अग्निक श्री अमित पासवान, अग्निक सद्दाम हुसैन, अग्निक श्री आयुष कुमार सुमन, अग्निक श्री रामशंकर राय, गृहरक्षक श्री मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।