जहानाबाद सदर अस्पताल का भगवान डॉक्टर को माना जाता है. लेकिन क्या हो जब डॉ. ही लापरवाह हो जाय और मरीज के जान से खिलवाड़ करने लगे? जी हां कुछ ऐसा ही मामला जहानाबाद से सामने आया है. यहां एक लापरवाह डॉ. ने मरीज की जान से खिलवाड़ किया है, जिसका नातिजा यह है कि अब मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
दरअसल, गौरापुर गांव की रहने वाली खुशबू कुमारी गर्भवती थी, जिसका इलाज जहानाबाद सदर में 25 तारीख को महिला को भर्ती कराया और ऑपरेशन से खुशबू कुमारी ने बच्चे को जन्म दिया. डॉ. ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया. 7 दिन दिन बाद से ही खुशबू के पेट में अचानक दर्द के साथ ही सूजन होने लगी, तो फिर परिजन ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान खुलासा हुआ