सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक को फोटो सामने आया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले काको थाना क्षेत्र के इस्लाम चक गांव निवासी रवि कुमार मोटरसाइकिल पर बैठकर हथियार दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डाला था।
इस बात की जानकारी एसडीपीओ संजीव कुमार को लगी। उन्होंने काको थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसडीपीओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराता हुआ एक फोटो वायरल हुआ था। पुलिस द्वारा इसकी जांच कराई गई जांच में पाया गया कि वह रवि कुमार है। ग्राम इस्लाम चक का निवासी है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।