अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दक्षिण बिहार जहानाबाद के द्वारा आर. जी.कर. मेडिकल कॉलेज, कोलकाता के पारास्नातक छात्रा की अस्पताल परिसर में बलात्कार कर नृशंस हत्या करने की घटना को लेकर एबीवीपी जहानाबाद नगर द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर ममता बनर्जी का पुतला दहन। जिला सह संयोजक सुरजीत कुमार ने कहा की ममता सरकार में महिला हिंसा एवं असुरक्षा का अनवरत वातावरण अत्यंत चिंताजनक है। आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में सुरक्षा के निम्नतम सुविधाओं का भी अभाव था।
मैं भारत के राष्ट्रपति एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग करता हूँ कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने का कार्य करे। वही नगर मंत्री शशांक शेखर ने कहा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जिस तरह का असंवेदनशील व्यवहार दिखा रही है बंगाल की सरकार महिलाओं के प्रति हीन भावना और अपराधियों को संरक्षण देने की खतरनाक मानसिकता देखने को मिल रही है। ममता बनर्जी और टीएमसी के
शासन में बंगाल महिलाओं के लिए नर्क से भी बदतर बन चुका है।कोलकाता की घटना के बाद देश की बेटिया डरी हैं. आज ‘बेटी बचाओ’ पर ध्यान देने के बजाय, टीएमसी बलात्कारी बचाओ अभियान’ पर जोर दे रही है।भारत सरकार को कड़ें क़ानून बनानी चाहिए ऐसी घटना को रोकने हेतु। नगर सह मंत्री मानस कुमार एवं सूरज कुमार ने कहा कि टीएमसी के शासन में बंगाल में जंगल राज आ चुका है।ममता बनर्जी सरकार में पश्चिम बंगाल अराजकता का गढ़ बन गया है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
ममता बनर्जी को इस घटना के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन ममता ‘वाम और राम’ पर दोष मढ़ रही हैं।
एबीवीपी के कार्यकर्ता पुरुषोत्तम जसवाल एवं मिथुन कुमार ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को हिंसा की आग में झोंक दिया है। महिलायें मर रही हैं पर उससे देखने बाला कोई नहीं हैं. तुष्टीकरण की राजनीति में ममता बनर्जी इतनी निर्दयी हो गई हैं कि उन्हें बंगाल की बेटियों की भी परवाह नहीं है। दरिंदों ने तो महिला डॉक्टर के शरीर को तड़पाया था लेकिन ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार उसकी आत्मा को तड़पा रहे हैं। विभाग संयोजक गोपाल शर्मा , शुभम कुमार ,अमरदीप कुमार ,सत्यम कुमार ,आलोक कुमार ,संजीव कुमार, मानस वत्स,आदित्य कुमार , विवेक कुमार, अंजनी कुमार,अंकित कुमार ,संजीव कुमार ,शिवकांत कुमार ,सूरज कुमार, ओम राज,आनंद कुमार,शिवम कुमार आदि लोग उपस्थित रहें ।