जहानाबाद जिला प्रशासन ने बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के
निर्देशानुसार काको मोड़, अरवल मोड़, उँटा मोड़, हॉस्पिटल मोड़ और नगर पंचायत काको में बीबी कमाल, सूर्य मंदिर, बीच बाजार, पी एन बी बैंक तथा एस बी आई बैंक के निकट स्थानों तथा सभी प्रखंडो में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था दैनिक रूप से की जा रही है ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाया जा सके।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था के अलावा भी जिला प्रशासन अन्य आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि लोगों को ठंड से बचाया जा सके।