जहानाबाद पुलिस केंद्र में आज दिनांक 12 जनवरी को निशुल्क मेडिकल कैम्प और कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह और उपस्थित डॉक्टरों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर कैंसर सर्जन डॉ भी पी सिंह ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों और निदान के बारे में लोगों को जागरूक किया।
जहानाबाद के जाने-माने चिकित्सक डॉ ग्रीजेश कुमार, डॉ रोहित राज, और डॉ एस पी जहाँ ने मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाया, जबकि बिहार के प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ वि पी सिंह, डॉ प्रतीक आनंद, और डॉ अपूर्वा ने कैंसर अवेयरनेस सेमिनार और हृदय आघात से बचने के लिए सेमिनार का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को मुफ्त में बीमारियों का उपचार और परामर्श दिया गया, साथ ही दवाइयां और टूथ पेस्ट भी वितरित किए गए। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री अशोक कुमार मेहता, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने आयोजक डॉ रोहित राज के प्रति आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का आग्रह किया।