जहानाबाद जिले में एक पूर्व मुखिया ने अपनी बनाई सड़क को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है.

जहानाबाद जिले में एक पूर्व मुखिया का कारनामा इन दिनों चर्चा में है. चुनाव हारने के बाद अब अपनी ही बनाई सड़क को तोड़ दिया. मामला जहानाबाद सदर प्रखंड क्षेत्र के नौरू पंचायत के सिबल बीघा गांव का है जहां पूर्व मुखिया ने गांव की सड़क को तोड़ दिया जिससे कई गांव का आवागमन बाधित हो गया है. रास्ता अवरुद्ध होने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मिलकर गुहार लगाई है.

जहानाबाद सदर प्रखंड के नौरू पंचायत के पूर्व मुखिया नागेंद्र यादव उर्फ छोटन यादव मुखिया रह चुके हैं. उन्होंने ही सिबल बिगहा गांव में जाने के लिए ईंट सोलिंग कराई थी, लेकिन इस बार के पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया छोटन यादव को भारी मतों से पराजय का सामना करना पड़ा. जर्जर हो चुकी इस सड़क का जब वर्तमान मुखिया बिहारी यादव ने पीसीसी सड़क बनाने का निर्माण कराने लगे तो पूर्व मुखिया छोटन यादव और उसके समर्थकों ने ट्रैक्टर से हल चलाकर सड़क को तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में पूर्व मुखिया को वोट नहीं दिया तो गुस्से में आकर वे सड़क नहीं बनने दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button