जहानाबाद जिले के कनौली में लापरवाही:स्कूल भवन की हालत जर्जर, हादसे के डर के साय में रहकर पढ़ते हैं सभी बच्चे

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड मलाठी पंचायत के करौली में सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं। बारिश के सीजन में भी जर्जर हालत वाले विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे में खतरा और बढ़ जाता है। छतों से पलस्तर टूटकर गिरने लगते हैं, जिस कारण अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है। हाल यह है कि ग्रामीण

जर्जर भावनाओं बनवाने के लिए सभी के पास जाकर थक चुके हैं

इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। मखदुमपुर प्रखंड के कनौली में पहुंचे तो वहां का हालात कुछ और दिखाई दिया सभी बच्चे सामुदायिक भवन में पढ़ने के लिए बेब्स और भवन का स्थिति दयनीय

अनहोनी होने का हमेशा बना रहता है खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button