जहानाबाद – ज़िले के लिए एक अच्छा खुशखबरी है, जहां सभी प्रकार के रोगी मुफ्त जांच कराकर लाभ लेने का अच्छा मौका है।
बताया जाता है कि ज़िले के उतरीं गांधी मैदान स॑गम नदी के शिव मंदिर के पास न्यूरो क्लिनिक के सौजन्य से सभी प्रकार के रोगियों का मुफ्त जांच एवं इलाज की व्यवस्था कि गईं हैं।इस जांच शिविर में पटना के जाने माने चिकित्सक के द्वारा मुफ्त जांच किया जा रहा है।
यहां यह बता दें कि जांच के पूर्व रोगियों को फ्री रजिस्ट्रेशन कराना अति आवश्यक है। जिन्हें जांच कराने की आवश्यकता है वो कृपया दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराने का प्रयास करें।मो न 8340157329, 9987571264 एवं 9608046068 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वही जांच शिविर में डॉ मारीची र॑जन ,डाॅ कनु प्रिया र॑जन, डाॅ अमरजीत सहित अन्य चिकित्सक के द्वारा जांच एवं इलाज किए जाने की बात कही गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए निशान शर्मा ने बताया कि पटना से जाने माने चिकित्सक द्वारा दिनांक 06/10 को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक जांच किया जाएगा।