जहानाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा गांधी और शास्त्री के विचारों से ही होगा देश का सही मार्गदर्शन- अनुमंडल पदाधिकारी

जहानाबाद पी पी एम स्कूल वेंकटेश्वर नगर राजा बाजार जहानाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और और आधुनिक भारत के निर्माता यशस्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती समारोह मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जहानाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि आज देश या दुनिया जिस संक्रमण के दौर से गुजर रही है वैसे में गांधी और शास्त्री के विचारों की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है तथा उन्हीं के विचारों पर चलकर देश और दुनिया में शांति एवं खुशहाली लाई जा सकती है।

इधर के दिनों में जिस प्रकार मानवीय मूल्यों का क्षरण हुआ है तथा पूरे देश दुनिया में हिंसा की लपटें बढ़ी है वैसे में गांधी एवं शास्त्री के विचार ही वह अस्त्र शस्त्र हैं जिसका संधान कर एक उन्नत एवं विकसित समृद्ध मानव जाति को विकसित किया जा सकता है।

इस अवसर पर जहानाबाद के समाजसेवी तथा हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र ने गांधी एवं शास्त्री के विचारों के बारे में कहा कि उसकी आवश्यकता समाज में जितनी कल थी उतनी ही आज भी है। जहानाबाद के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने गांधी और शास्त्री को देवता की उपाधि देते हुए कहा ये दोनों आज के लिए सिर्फ आदर्श हो सकते हैं उनकी उपस्थिति अब काल्पनिक सी लगती है।

विद्यालय की संचालिका सह लोजपा (रामविलास) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० इंदु कश्यप ने कहा हम सबको गांधी और शास्त्री बनकर अपनी समाज एवं राष्ट्र को मानवीय मूल्यों से विकसित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button