जहानाबाद: कर्नाटक से आए सूफी तालिब अतहरुल कादरी द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस

जहानाबाद: में एक तरफ मेडिकल साइंस की दुनिया है तो दूसरी तरफ आज भी ऐसे दावे देखने को मिलते हैं जिसका जवाब शायद मेडिकल साइंस के पास भी नहीं होता कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं गुलबर्गा कर्नाटक से आए सूफी तालिब अतहरुल कादरी जिनमें कई दावे हैरत करने वाले हैं गुरुवार को जहानाबाद के काली नगर में अठारुल कादरी

कादरी द्दारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन्होंने बताया उसके सांप बिच्छू या अन्य जहरीले कीड़े मकोड़े काटने पर मंत्रो के जरिए ठीक करेंगे और ठीक नहीं करने पर ₹100000 नगद देने की बात कही गई इस बात की हम पुष्टि तो नहीं करते लेकिन इनका दावा है कि कई लोग इस विधि से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं अब इनके दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन दूसरी तरफ साइंस या मेडिकल साइंस इसे सिर्फ अंधविश्वास के अलावा कुछ नहीं मानता।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button