जहानाबाद सदर अस्पताल में ट्रॉली मैन बना ओ टी डियूटी में तैनात महिला का पुत्र।सदर अस्पताल में रोगियों को ले जाने वाली ट्रॉली मैन रहे गायब।

जहानाबाद -जिले के सदर अस्पताल की व्यवस्था में अजीबो-गरीब मामला सामने आती रहती है।
इसी कड़ी में सदर अस्पताल में रोगियों की ले जाने ट्रॉली के लिए डियूटी में तैनात कर्मी गायब रहने के फलस्वरूप ओ टी में डियूटी पर तैनात महिला के पुत्र से रोगियों को ट्रॉली को वार्ड में शिफ्ट करते देखा गया।


वही जब ट्रॉली ले जाने वाले युवक से पुछा गया तो उसने बताया कि मेरी मां ओ टी में डियूटी करती है, जिसे खाना लेकर आया तो ट्रॉली को ले जाने वाले को नहीं रहने पर मैं यह कार्य कर रहा हूं।
अब यहां सवाल यह उठता है कि सदर अस्पताल में व्यवस्थापक की मनमानी इस तरह से हों गई है कि, रोगियों के लिए ले जाने वाली ट्रॉली या तो रोगी का परिजन ही ले जाने का काम करते हैं,या जो वहां मौजूद ब्यक्ती ले जाने को मजबूर हैं।
इस सम्बंध में सिविल सर्जन से जानने का प्रयास किया तो, सम्पर्क नहीं हो सका।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन सदर अस्पताल जहानाबाद का व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button