जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने ठंड के प्रकोप से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से चैनपुरा और नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 में एक बार फिर कंबल वितरण अभियान चलाया।

चैनपुरा क्षेत्र में 100 कंबल का वितरण किया गया, जबकि नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 में 150 कंबल बांटे गए। यह पहल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए की गई है।

जदयू नेता ने कहा कि सेवा मनुष्य की स्वाभाविक वृत्ति है. सेवा ही उसके जीवन का आधार है. मानवता की सेवा करने से बेहतर कोई दूसरा कार्य नहीं है “समाज के कमजोर वर्ग को मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस अभियान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।”


यह कंबल वितरण अभियान पहले भी विधानसभा के अन्य हिस्सों में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया है। कुल 14 स्थानों पर अब तक यह अभियान चलाया गया है, जिसमें हजारों लोगों को मदद पहुंचाई गई है।

कंबल वितरण में उपस्थित जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस के द्वारा चलाया जा रहा इसकी जितनी सराहना किया जाए वो कम है प्रिंस जी के द्वारा अभी तक हजारों लोगों को मदद पहुंचाई गई है।
इस अवसर पंकज कुमार राकेश , प्रशांत टूटू,कृष्णकांत कुमार , राजू पटेल सहित कई स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button