जहानाबाद-जिले में एक ऐसा भी रोड दिखने को मिला,जो साफ दिखाई पड़ रहा है कि,ये सड़क नही अपितु मौत का इंतजाम किया गया है।एक साल से यह सड़क बिचोबीच गड्ढा में तब्दील हो चुका है, फिर भी जिला प्रशासन हो,या जनप्रतिनिधि किसी की नजर इस ओर गया है।
जी हां हम बात कर रहे हैं जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधरपुर से मोकम पुर जाने वाली सड़क की।आप स्वयं देख सकते हैं कि किस तरह बिचोबीच सड़क में बड़ा गड्ढा बना हुआ,जो मौत का दावत दे रहा है।
वही एक बुजुर्ग से पुछने पर बताया कि बीते एक साल से रोड मे गड्ढा बना हुआ है, फिर भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं पहुंच पा रहा है। वही उन्होंने बताया कि अनेकों बार इस रोड मे हल्का फुल्का लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं, फिर भी मरम्मत नहीं किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि बड़ी दुर्घटना का जिला प्रशासन द्वारा इ॑तजार किया जा रहा है।जब बड़ी दुर्घटना होगी तो शायद सबकी नी॑द खुल पाएंगी।
जिला प्रशासन को इस सड़क पर अविलंब ध्यान देने की आवश्यकता है,ताकी बड़ी दुर्घटना ना घटे।