जहानाबाद –जिले के ओकरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम दर्जनों राउंड फायरिंग से इलका दहल उठा।हलाकी किसी को हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के च॑धरीया मोड़ के पास पशु व्यापारी को अपराधियों ने लुटने की प्रयास किया,तो दोनों ओर से 30-35 राउंड फायरिंग हुई,जब अपराधी लुटने में सफल नहीं हुआ तो पिकप भान से भाग निकला।
परन्तु वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस की भनक लगी तो, अपराधी भाग निकलने की कोशिश की,इसी बीच पुलिस ने पिकप भान को पिछा किया,तो अपराधियों ने पुलिस पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया, पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ दर्जन राउंड फायरिंग कर अपराधियों के मनोवल तोड़ा, फलस्वरूप अपराधी अ॑धेरे का फायदा उठा पिकप भान छोड़ भाग निकला। वही पुलिस ने अपराधियों द्वारा उपयोग कर रहे पिकप भान को बरामद कर थाना लाया, तथा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।
वही एस डी पी ओ -2 घोसी स॑जीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी कि एक पिकप भान को स॑देह के आधार पर रोकने की कोशिश किया तो,पिकप भान गोविंद पुर की ओर भाग खड़ा हुआ, पुलिस के द्वारा पिछा करने पर भान में बैठे अपराधी पुलिस पर करीब 30-35 राउंड फायरिंग किया, बचाव में पुलिस भी फायरिंग किया, फलस्वरूप अपराधी गाड़ी छोड़ अ॑धेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा।
वही उन्होंने बताया कि अपराधी का पिकप भान जप्त कर थाना लाया गया,और प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है। तथा जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही।