आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत की खबर प्राप्त होते ही, गांव में पसरा सन्नाटा।

रतनी- शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गलीमापुर में उस वक्त ‌सन्नाटा छा गया,जब गांव का लाल की मृत्यु की खबर ‌गा॑व में आई। ज्योंहि घर में गांव की लाल की मृत्यु की खबर मिली,घर में कोहराम मच गया,घर में मची कोहराम की जानकारी गांव में फैली तो पुरे गांव में सन्नाटा पसर गया,सभी लोग अपने गांव के हंसमुख स्वभाव के पुत्र की खो देने से लोगों में निराशा की झलक पसर गया।


ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गलीमापुर निवासी रामप्रवेश शर्मा उर्फ साधु जी के पुत्र दत्तात्रेय देव जो कि 2009 में सेना में भर्ती हुए थे।जो गुजरात के बड़ोदरा में पदस्थापित थे। जानकारी के अनुसार दत्तात्रेय जी को अचानक सीने में दर्द उठी और इलाज के क्रम हम सबों को छोड़ गए।उनकी निधन की खबर प्राप्त होते ही पुरे गांव में मातम पसर गया।

वो बड़े ही मृदुभाषी, मिलनसार स्वभाव के थे,जिनकी आक्समिक निधन से गांव ही नहीं अपितु इस क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
वही स्थानीय ग्रामीण बिनोद कुमार,अनील शर्मा, राजीव कुमार ने बताया कि दत्तात्रेय जी की अचानक हुई निधन की खबर प्राप्त होते ही परिजनों में चित्कार मच गया एवं पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही उनलोगो ने बताया कि दत्तात्रेय तीन भाई में सबसे छोटा थे,जिनकी एक मात्र पुत्र है। वही जानकारी दी कि स्व दत्तात्रेय जी की पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर करीब 12 बजे पहुंचेगी , जहां से सड़क मार्ग से शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम

गलीमापुर में लोग अपने चहेते लाल का अ॑तिम दर्शन करेंगे। वही उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्व सेना के जवान की पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं अपने लाल को पुष्प अर्पित करें।
वही शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया बिमलेश सिंह, श्यामाकांत शर्मा, मुखिया सुबेलाल यादव,म॑टु शर्मा ,रविर॑जन कुमार,स॑तोष कुमार, सेवा निवृत्त शिक्षक बैकुंठ शर्मा,सरेया निवासी नागे॑द्र शर्मा, सरपंच अलवेला जी, सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button