जहानाबाद से दीपक शर्मा
कृष्ण कुमार यादव, विशेष सर्वेक्षण अमीन, रतनी फरीदपुर प्रखंड अन्तर्गत कंसुआ पंचायत भवन के शिविर कार्यालय में सरकारी कार्यो का निष्पादन कर रहे थे कि उसी समय ओम प्रकाश यादव उर्फ बादु यादव पिता बिन्देश्वर यादव ग्राम खैरुचक मठिया, थाना-
शकुराबाद अपने 10-12 समर्थकों के साथ आया तथा गलत रूप से जमीन का सर्वे करने का आरोप लगाने लगा। उनके द्वारा लिखित आपत्ति दर्ज कराने की बात कहने पर बादु यादव उम्र होकर गाली-गलौज करते हुये कृष्ण कुमार यादव के साथ मारपीट करने लगा और
अपने कमर से पिस्टल निकालकर धमकाने लगा। घटना में बादु यादव के साथ पप्पु यादव पिता कमला यादव, सा०- गप्पोचक, थाना-शकुराबाद, जिला-जहानाबाद भी शामिल था। घटना के संबंध में कृष्ण कुमार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर शकुराबाद थाना कांड संख्या- 176/2023, दिनांक- 19.08.23,
धारा-341/323/332/333/353/307/504/506/ 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु लगातार छापामारी प्रारंभ की गयी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जहानाबाद के नेतृत्व
में एक SIT का गठन किया गया । SIT की लगातार छापामारी एवं पुलिस दबिश के कारण प्राथमिकी अभियुक्त पप्पु यादव दिनांक- 21.08.23 को माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। तत्पश्चात तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत ओम प्रकाश यादव उर्फ बादु यादव की गिरफतारी हेतु उसके छिपने
के संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी करायी जाती रही । त्वरित रूप से माननीय न्यायालय से
अभियुक्त बादु यादव के विरुद्ध कुर्की जप्ती अधिपत्र प्राप्त कर उसका तामिला किया जा रहा था कि इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक- 22.08.2023 को विशेष टीम के द्वारा बादु यादव को दुल्हिन बाजार (पटना) थाना क्षेत्र से गिरफतार किया गया। गिरफतारी के उपरांत बादु यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया।
अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बादु यादव के घर में छापामारी कर घर के अन्दर भूसा रखे भक्कु में छुपाकर रखा हुआ घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया।इस प्रकार कांड दर्ज होने के बाद लगातार छापामारी एवं पुलिस दबिश के कारण घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त पप्पु यादव दिनांक – 21.08.23 को माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण किया एवं प्राथमिकी अभियुक्त ओम प्रकाश यादव उर्फ बादु यादव को पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र से गिरफतार किया गया |