दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार
जहानाबाद – जिले के मुख्य मार्ग एन एच 110 जहानाबाद -अरवल मार्ग में राजा बाजार को जाम कर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मुख्य सड़क को जाम कर,पानी के गहराता स॑कट से मुक्ति दिलाने की मांग किया।
महिलाओं ने बताया कि विगत 6 माह से ठिकेदार द्वारा नाला बनाने को लेकर , पानी सप्लाई वाली पाईप को भी जहां तहां तोड़ कर पानी बर्बाद किया जा रहा है। हम लोगों को नल का पानी घरों में नहीं पहुंच पा रहा है। करीब 6 माह से किसी तरह पानी के अभाव में, जैसे तैसे समय बिताने को विवश हूं। सभी पदाधिकारियों के पास लिखित आवेदन देकर थक चुकी हूं।
उनलोगो ने बताई कि जब लाचार हो गया, तो अन्ततः सड़क पर उतरना मज़बूरी हो गई है। वही महिलाओं ने बताई कि राजा बाजार मुहल्ले के बार्ड न 3,4,5 में 6 माह से नल जल की समस्या से लोग जूझ रहे हैं और प्रशासन आ॑ख मु॑द कर सो रहा है।
वही जिले के एन एच 110 जो अरवल – जहानाबाद मुख्य मार्ग पर सुबह-सुबह पानी को लेकर जाम होने से करीब 8 किलोमीटर दूर तक जाम की स्थिति बनी हुई है। गाड़ियों की लम्बी कतार लगने से आम आवाम को काफी स॑कट से गुजरना पड़ रहा है। वही जाम की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी तथा प्रशासन भी मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।
जहानाबाद से दीपक शर्मा