मूर्ति को लेकर हुआ काफी बवाल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद – जिले के काको थाना क्षेत्र के एक॑गरसराय जहानाबाद पथ को जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने तथा जाम हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार काको में बीते दिन मदरसा के पास अवस्थित तालाब को लघु सिंचाई विभाग द्वारा जिर्णोद्धार किया जा रहा था। तथा तालाब की खुदाई कार्य किया जा रहा था। खुदाई कार्य के तहत ही तालाब से शिव पार्वती की मूर्ति मिलते ही लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गया। वही मूर्ति मिलते ही लोगों ने शिव पार्वती के मूर्ति को पूजा पाठ सुरु कर दिया गया।
तथा ग्रामीणों द्वारा,जिस स्थान पर शिव पार्वती की मूर्ति मिली थी, वही पर म॑दिर बनाने तथा स्थापित करने की मांग बढ़ गई।
वही मूर्ति मिलने की सुचना पर काको थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने रात्रि में शिव पार्वती की मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर चली गई।
सुबह-सुबह ज्योंहि ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए, और जहानाबाद एक॑गरसराय पथ को जाम कर दिया।
जाम की खबर लगते ही काको पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझाने तथा जाम हटाने की बात कहने लगी,तो ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच नोक झोंक होने लगी। जिस पर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए जाम को हटाया।तो ग्रामिण उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। जिससे वहां पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।