जहानाबाद – बालू माफिया को आजकल शकूराबाद थाना क्षेत्र में अबैध रुप से बालू का उठाव दिन हों रात बेरोक ठोक जारी है। वही मोरहर नदी से बालू खनन की अनुमति नहीं है, फिर भी बेधड़क प्रतिदिन बालू का उठाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि मोरहर नदी से बालू की उठाव बेधड़क जारी है,और दिन के उजाले में बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा है। मानों वैसा प्रतित हो रहा है कि चालान पर बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा है।
वैसे में जब की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानों को दिन हो या रात गस्ती में तेजी लाने को है।फिर भी कैसे बालू माफिया दिन के उजाले में बेधड़क बालू का उठाव कर रहा है।और पुलिस मौन है।