जहानाबाद जिले के सागरपुर पावर हाउस‌ग्रीड में फ्यूज बनाने के क्रम में बिजली के कर॑ट का हुआ शिकार।

दुर्घटना ग्रस्त कर्मी को किसी पदाधिकारी द्वारा नही लिया गया सुध।

जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह

जहानाबाद – एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां बीते 6/1 दिन रविवार को जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सागरपुर पावर हाउस ग्रीड में फ्यूज बनाने के क्रम बिजली के चपेट में आने से एक कर्मी बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सागरपुर पावर हाउस में बटन पट चालक -1- मुकेश कुमार बीते 6/1 को कचनामा फिडर में फ्यूज बा॑ध रहा था, कि अचानक किसी तरह दुसरे फिडर से निकलने वाली बिजली तार में हाथ स्पर्श हो गया।हाथ स्पर्श होते ही लाईन मैन मुकेश कुमार बुरी तरह झुलस गया।जिसे तत्काल आनन फानन में मखदुमपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु डाॅक्टर ने पटना रेफर कर दिया।


वही पावर हाउस में तैनात कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अफसोस है कि घायल मुकेश कुमार हालचाल लेने अभी तक कोई विभाग का वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं।
वही कर्मीयों ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के इस तरह के व्यवहार पर काफी लोग आक्रोशित हैं। वही जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी पिछले महीने में इस तरह की पावर हाउस से घटना घट चुकी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button