रतनी – चुनाव के पूर्व ही अपराधियों ने दिन के उजाले में गोलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर ग्रामीणों में दहशत फैला दी।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह में अचानक शकूराबाद थाना क्षेत्र के घेजन के पास बलदैया नदी पर बना पुल के पास गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्रामीण सहम गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से आस पास काम कर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच किसी ने शकूराबाद थाना को सुचित किया। सुचना पाकर पुलिस मौके पर बलदैया नदी पर बना पुल के पास पहुंच पाते,तब तक अपराधी भागने में सफल रहा।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गोपालपुर बलदैया नदी से दक्षिण में बालू उठाव को लेकर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा आज बुधवार को सुबह में करीब 10-12 राउ॑ड गोली फायर की सूचना मिली। सुचना पाते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करने के उपरांत जानकारी मिली कि फायरिंग की घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र से बाहर बताया गया, फिर भी अपराधियों को पकड़ने हेतु छापामारी किया गया। वही उन्होंने बताया कि घटना स्थल गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र से सम्बंधित है। फिर भी काफी चौकस तथा सतर्कता बरती जा रही है।हलाकी गोलियों की फायरिंग से किसी जान माल की नुकसान नहीं हुआ है