शव को देखने को लेकर लगा लोगों का हुजूम।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद –जिले में एक युवक की शव को देख हड़क॑प मच गया।
आज शनिवार को अहले सुबह पटना -गया रेलखंड पर जहानाबाद में दरधा नदी पर एक युवक की लाश पड़ी रहने की खबर पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।शव देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वही घटना की जानकारी नगर में आग की तरह फैल गई ।
वही घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता मो खुर्शीद आलम ने बताया कि मल्लहचक निवासी टाईगर एवं सुरज नाम के युवक ने मेरे पुत्र मो ईशु को बीते शुक्रवार की शाम में बुला कर ले गया था।शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो मोबाइल से सम्पर्क किया , नहीं सम्पर्क होने पर पुनः रात्रि करीब एक बजे सुरज से बात होने पर उसने मुझसे कहा कि जानकारी मिलते ही हमे भी खबर करेंगे।
वही आज शनिवार को अहले सुबह जानकारी मिली कि एक शव दरधा नदी के पास रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो पाया कि मेरा ही पुत्र का शव है। वही मृतक के पिता मो खुर्शीद आलम ने आरोप लगाया है कि सुरज एवं टाइगर ने मेरे पुत्र मो ईशु को हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेक दिया है।
वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के उपरांत ही जानकारी मिलेगी,की हत्या कैसे हुआ है। फिलहाल मामला की जांच प्रारंभ कर दिया गया है।