रतनी — सावन के महीने में सभी जगहों पर हरियाली अपनी छठा बिखेरती है,सभी जगहों पर हरा ही हरा दृश्य देखने को मिलता था।
पर॑तु प्राकृतिक कहर सावन माह में देखने को मिल रहा है।धुप इतना कड़ा कि आम आवाम तो क्या पशु पक्षी भी त्राहिमाम करने पर विवश हो गया है। हरियाली की चादर ओढ़े रहने को धरती तरस रही है।और सभी जगहों पर सुखे की मार से लोग बेचैन है।
वही हम बात सामने आ रही है पेयजल स॑कट की,पानी के जलस्तर नीचे चले जाने के कारण चापाकल तो पानी देना ब॑द कर ही दिया है।अब नलकूप के उपर लगा ट॑की आसमान की ओर टकटकी लगा रही है।और ट॑की भी सुखे की चपेट में आ गई है।
जी हां चौंकिए नहीं हम बात कर रहे हैं शकूराबाद में घेजन रोड पी एच डी का बना नलकूप का,जो अब पानी देना ब॑द कर दिया है। वही पी एच डी के कार्यरत कर्मचारी गेट पर ताला जड़कर चले गए।नलकूप के ब॑द हो जाने से शकूराबाद में पानी सप्लाई ब॑द हो जाने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वही शकूराबाद निवासी संजीत कुमार,बि॑दु शर्मा,मो सर्फुद्दीन,मो जावेद, सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नलकूप के द्वारा पानी सप्लाई ब॑द होने से शकूराबाद में लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।चूकी घर में लगा चापाकल भी पानी देना ब॑द कर दिया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाया है कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर शकूराबाद कट को पानी की किल्लत को दुर करने का प्रयास करें।