अरवल जिले के सोन नदी से लाया गया था बालू।
जहानाबाद – जिले के घोषी रोड स्थित इमलिया मोड़ के पास बलराम काॅलोनी में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई,जब एक बालू लदा ट्रक अनलोड करने के दरम्यान,बालू सहित एक लाश निकला।
बताया जाता है कि अरवल जिले से सोन नदी का बालू जहानाबाद में मकान में कार्य हेतु म॑गाया गया था।जो आज रविवार को बालू लदा ट्रक जिले के घोषी रोड स्थित इमलिया मोड़ के पास बलराम काॅलोनी के पास अनलोड कर रहा था,कि बालू के साथ ही एक मृत युवक की लाश क़रीब 22-23 साल का गिरते देख लोगों में हड़कंप मच गया।लाश देखते ही लोगों ने स्थानीय थाना को सुचित किया। मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, तथा ट्रक चालक को पुछताछ हेतु गिरफ्त में ले लिया। वही ट्रक को भी जप्त कर छानबीन में जुट गई है। वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाश गाड़ी में कैसे आई, तथा लाश किसका है, जांच पड़ताल किया जा रहा है। वही बताया गया कि जांच पड़ताल के उपरांत ही कुछ बताया जा सकता है।